मैनपुरी, सितम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव नगला रामसिंह में शनिवार की शाम घर के बरामदे में मोबाइल पर वीडियो कॉल कर रही युवती पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बिजली गिरते ही चीख पुकार मच गई। घायल युवती को पहले नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। नगला रामसिंह निवासी दिनेश कुमार यादव की 25 वर्षीय पुत्री खुशबू अपनी ससुराल नगला बनी थाना बरनाहल से अपने मायके नगला रामसिंह आई हुई थी। वह देर शाम घर के बरामदे में खड़ी मोबाइल पर वीडियो कॉल कर रही थी। तभी तेज चमक और धमाके के साथ उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में परिजन उसे नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रे...