देवरिया, अक्टूबर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया रामनाथ मोहल्ले में किराए पर रह रहे एक बैंक के मैनेजर ने मंगलवार की रात को परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल कर कमरे में फांसी लगाने की कोशिश की। परिजनों की सूचना पर लोकेशन ट्रेस कर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उन्हें फंदे से उतारकर जान बचा ली। मैनेजर का उनकी पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर शहर के देवरिया रामनाथ मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं। वह यहां शहर के एक बैंक में कार्यरत हैं। मंगलवार की रात करीब 1 बजे परिवार के सदस्यों से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगे। इसकी जानकारी बैंक मैनेजर के ममेरे भाई ने डीजीपी कार्यालय को दी। वहां से एसपी के पीआरओ डॉ. महेन्द्र कुमार को ...