नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जबर्दस्त फीचर लाया है। यह फीचर कैमरा और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा मजेदार बनाने वाला है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने वॉट्सऐप फॉर iOS 24.25.93 में AR इफेक्ट्स, बैकग्राउंड्स और फिल्टर्स को ऑफर करना शुरू किया था। अब कंपनी नए अपडेट के जरिए और अधिक यूजर्स को कैमरा और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला एआई पावर्ड फीचर ऑफर कर रही है। इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने X पोस्ट में दी। साथ ही WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।बना सकते हैं यूनीक और पर्सनलाइज्ड विजुअल वॉट्सऐप का नया AI-जनरेटेड बैकग्राउंड फीचर एक नया ऑप्शन है, जो कैमरा इस्तेमाल करते वक्त आपके असली बैकग्राउंड को बदल देता है। AI-जनरेटेड बैकग्राउंड के साथ, अब आप डिफॉल्...