औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णिया एसपी की गवाही कराई गई। पूर्णिया एसपी वर्तमान में आईपीएस स्वीटी सहरावत हैं जो औरंगाबाद में एसडीपीओ के रूप में काम कर चुकी हैं। मदनपुर थाना कांड संख्या 197/22, औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम विश्व विभूति गुप्ता के न्यायालय में संचालित हो रहा है। यह मामला भादंवि धारा 302 और यूएपीए एक्ट से संबंधित है। इस मामले में अभियुक्त पप्पू यादव जेल में बंद है। इसी मामले को लेकर एसपी स्वीटी सहरावत की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई। न्यायालय कर्मियों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। एसपी की गवाही आवश्यक थी। मंगलवार को न्यायालय में उनकी गवाही करा दी गई। इससे वादों के निष...