लखीसराय, जून 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित एनआईसी सभाकक्ष में मंगलवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी पदाधिकारी शामिल हुए। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली इस साप्ताहिक समीक्षा में इस बार राजस्व एवं भूमि सुधार, सामान्य प्रशासन, खेल, खनन, परिवहन, गृह, सूचना एवं जनसंपर्क, तथा निर्वाचन विभागों की प्रगति पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। मुख्य सचिव ने सभी डीएम को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र लाभुकों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जनहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने यह भ...