लखनऊ, जून 4 -- पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग छोड़ने के आरोपी 87 अभियंताओं को आरोप पत्र दे दिए गए हैं। कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने सभी प्रबंध निदेशकों को इन आरोपी अभियंताओं का एक दिन का वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए थे। वहीं, पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के 22 किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए। जिला अधिकारियों और उप जिला अधिकारियों के माध्यम से किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने निजीकरण रद्द किए जाने के अलावा किसानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन निजीकरण का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे अभियंताओं पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रह...