लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने की। बैठक का आयोजन राज्य स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसमें प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाती है। इस बार तृतीय मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग और नगर परिषद सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की गहन समीक्षा की गई। मुख्य सचिव श्री मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिया ...