पीलीभीत, जनवरी 13 -- पूरनपुर। रिटायर्ड सीआआई एसएफ एसआई के घर गोली चलने के मामले में पुलिस की जांच अंतिम छोर पर है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने पर आस्ट्रेलिया से युवती को बुलाया गया। उसके आने पर संशय होने पर अब पुलिस वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए युवती के बयान दर्ज करेगी। गोलीकांड का जल्द खुलासा होने का दावा पुलिस कर रही है। नरायनपुर में बीते 20 दिसंबर को सेवानिवृत्त सीआईएसएफ एसआई पूरन सिंह के घर में गोली लगने से सुखदेव सिंह पुत्र हरजंदर सिंह की मौत हो गई थी। मृतक सुखदेव थाना न्यूरिया के गांव टोडरपुर के रहने वाले थे। उनका पूरन सिंह के घर आना जाना था। गोली लगने से पूरन सिंह की पत्नी गुरमीत कौर भी घायल हो गईं थी। लखनऊ में कई दिनों तक उपचार चलने के बाद गुरमीत कौर घर वापस आ गई हैं। हालांकि वे उपचाररत हैं। इस मामले में सुखदेव सिंह के पिता हरजि...