गाजीपुर, सितम्बर 15 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मौधियां बाजार में पानी की बोतल खरीदने को लेकर रविवार की रात को दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के बहनोई की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस घटनास्थल से मिले एक वीडियो के आधार पर हत्यारोपितों की तलाश में जुट गई है। कई जगहों पर पुलिस ने दबिश देकर संदिग्धों को उठाया है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए मृतक सोनू यादव का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। बता दें कि सोनू यादव पुत्र बख्शी यादव मूलतः सैदपुर थाना क्षेत्र के फुलवारी कलां गांव का निवासी था। बीते कई वर्षों से उसके पिता नेवरसा मिलने पर अपनी ससुराल धुआर्जुन गांव में अपने ससुर स्व. चंद्रदेव यादव के यहां रहने लगे। चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा सोन...