सहरसा, सितम्बर 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड 43 में 19 वर्षीय मो आरजू उर्फ गोलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक की शादी वर्ष 2023 में सहरसा बस्ती निवासी गुलाप्सा प्रवीण साथ लव मैरिज हुई थी। लड़की का पूरा परिवार मुरादाबाद में रहता है। साथ हीं लड़की शादी के बाद कभी ससुराल नहीं गई। घटना के सबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे आरजू अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर वीडियो कालिंग से बातचीत कर रहा था। बातचीत करते हुए हीं युवक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता ने बताया कि आरजू को लगातार बातचीत करते देख रहे थे।लेकिन पति-पत्नी के बातचीत करने के कारण कोई...