कुशीनगर, मई 20 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर नई पहल की शुरूआत हुई है। इसके तहत के पुलिस लाइन में साक्ष्य रिकॉर्डिंग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इससे कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित को त्वरित न्याय मिलेगा। पुलिस को साक्ष्य के लिए गैर जनपद जाने की बजाय ऑनलाइन मंगवाया जायेगा। इससे भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी। कुशीनगर में पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस लाइन में साक्ष्य रिकॉर्डिंग के लिए एक अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल का गठन एवं शुभारंभ किया गया। यह सुविधा विशेष रूप से उन मामलों में उपयोगी साबित होगी, जिसमें साक्ष्य बाहरी जनपदों से प्राप्त होते हैं। अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग स...