रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। शहर के चर्चित पायल हत्याकांड में मंगलवार को एयरटेल के एरिया मैनेजर वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए। उनकी गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 27 अगस्त को सुनवाई होगी। मालूम हो कि गंज कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला दरख्त कैथ हमाम वाली गली निवासी राहिल खां की बहन पायल का रिश्ता मुहल्ला कुंडा निवासी जहांगीर से तय हुआ था। आरोप है कि तीन साल रिश्ता चला, जिसके बाद युवक ने पायल से रिश्ता तोड़ दिया था। आरोप है कि युवक ने अपना रिश्ता कहीं और तय कर लिया था, जिस पर युवती ने इस रिश्ते का विरोध किया था। इससे नाराज होकर आरोपियों ने पायल का अपहरण कर हत्या कर दी थी। यह वाक्या 2018 का है। मामले में जहांगीर समेत इमरोज, निसार, प्रभुजोत उर्फ सागर, ताहिर और दानिश को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा किया था। यह ...