रामपुर, सितम्बर 19 -- लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सजायाफ्ता सपा नेता आजम खां गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट में पेश हुए। यहां उनके खिलाफ दर्ज मुकदमें में सुनवाई हुई। जिसमें डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल करने के लिए समय की मांग की। कोर्ट ने सात अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि पूर्व में जौहर विश्वविद्यालय परिसर से जेसीबी से खुदाई के बाद पुलिस ने नगर पालिका की स्वीपर मशीन बरामद की थी। इस मामले में जौहर विवि के चांसलर आजम खां और सीईओ अब्दुल्ला आजम व उनके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद विवेचना पुलिस ने आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था। इस मामले का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। गुरुद्वारा को केस में सुनवाई के सिलसिले में आजम खां वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए और डिस्चार्ज ए...