रामपुर, मई 23 -- भोट थाने में दर्ज भड़काऊ भाषण के मुकदमें में गुरुवार को सपा नेता आजम खां सीतापुर जेल से कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान गवाह के न आने के कारण सुनवाई टल गई। केस में अब छह जून को सुनवाई होगी। मालूम हो कि 2019 में आजम खां सपा के प्रत्याशी थे। इस दौरान चुनावी सभा में उन्होने अमर्यादित बयानबाजी की थी। जिसमें वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। बाद विवेचना पुलिस ने आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था। जिसमें अब छह जून को सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...