गाजीपुर, जुलाई 23 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के मेदनीपुर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का बुधवार को एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण मानक) की डा. बाल कृष्णन एन और डा. सौम्या ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मूल्यांकन किया। इस दौरान दो सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं और संबंधित लेखा-पंजी, रजिस्टर की जांच की। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से पीपीटी और एनक्यूएएस की चेकलिस्ट के माध्यम से केंद्र में संचालित कार्यों की जानकारी दी गई। एनक्यूएएस कार्यक्रम को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से अलर्ट रहे। पूरी से ड्रेस में मुस्तैद नजर आए। इस अवसर पर वर्चुअली मूल्यांकन में अस्पताल में सफाई, दवाई की उपलब्धता रोगियों के लिए विभिन्न प्रकार की जांच व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य यो...