रामपुर, जून 25 -- रामपुर। सपा नेता आजम खां मंगलवार को सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। यहां उनके अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किया। जिसके चलते एक बार फिर आरोप तय नहीं हो सके। मालूम हो कि वर्ष 2019 में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में क्वालिटी बार के स्वामी गगन अरोड़ा ने शिकायत की थी कि उसके क्वालिटी बार को लूटपाट कर जबरन कब्जा किया गया है। जिसकी जांच के बाद राजस्व निरीक्षक अनंगराज ने कागजों में फर्जीवाड़ा समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें सपा नेता आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम नामजद आरोपी थे। बाद में आजम खां का नाम भी एडिशनल चार्जशीट में खोला गया था। इस मामले का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को पत्रावली वास्ते चार्जफ्रेम लगी थी। जिसके लिए आजम खां...