सुपौल, अगस्त 13 -- जदिया, निज संवाददाता सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधुत उपभोक्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया । उन्होंने सूबे के लोगों को एक बड़ी राहत देने की बात कहते हुए कहा कि हर घरेलू उपभोक्ता को अब हर माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर-16 ,खेल मैदान पिलुवाहा ,हाई स्कूल मैदान श्रीपुर वार्ड 06 और हॉस्पिटल मैदान परसागढ़ी उत्तर में किया गया । इस संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता ने हर जगह भाग लिया। मौके पर जेई सृष्टि मयंक ,कैशियर किशोरी , मुखिया प्रतिनिधि सह जद यू नेता संजय अग्रवाल ,उपमुखिया फुलेश्वर मेहता ,मोहन सिंह ,भूषण दिवाकर , बीरेंद्र साह ,मो रइस उद्दीन ,मो मुस्तफा ,बबलू यादव ,नीतीश क...