रामपुर, मई 31 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट और दो पेनकार्ड मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। हालांकि, सपा नेता आजम खां सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं अब्दुल्ला आजम ने हाजिरी माफी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। केस में अगली सुनवाई दो जून को होगी। मालूम हो कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में सपा नेता अब्दुल्ला आजम और आजम खां पर केस दर्ज कराया था। आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग-अलग पासपोर्ट और पेनकार्ड बनवाए हैं। इनका यथा समय दोनों का ही उपयोग भी किया है। इस मामले का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि मामले में अगली सुनवाई दो जून को होगी। फर्जीवाड़े के मुकदमों में सुनवाई चार जून को रामपुर। सपा नेता आ...