गिरडीह, मई 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को बेंगाबाद थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एसपी ने बेंगाबाद थाना से जुड़े चार वर्षों से अधिक समय से लंबित पड़े कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान थाना से जुड़े 35 लंबित कांड लंबित पाए गए। इन लंबित पड़े कांडों पर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की और कांड़ों के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने अविलंब लंबित पड़े कांडों के निष्पादन करने की दिशा मे आवश्यक निर्देश दिया है। कांडों के निष्पादन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं करने की एसपी ने बात कही है। मौके पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी के अलावा थाना प्रभारी जित...