श्रावस्ती, दिसम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। प्रदेश में बढ़ते पर्यटन व धार्मिक आयोजनों को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के 26 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही अधिकारियों को 22 व 23 दिसंबर को प्रयागराज में होने वाले प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण हुआ। जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया की सभी अधिकारी अपने यहां होने वाले सभी प्रकार के आयोजनों का कैलेंडर बनाकर उनकी भीड़ प्रबंधन योजना का निर्माण करें। भीड़ प्रबंधन में लगे सभी विभागों का आपसी समन्वय जितना होगा,भीड़ प्रबंधन में उतनी ही मदद मिलेगी। भीड़ ...