नई दिल्ली, जनवरी 30 -- पश्चिम बंगाल में मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की मनोविज्ञान विभाग की एक महिला प्रोफेसर इस दिनों सुर्खियों में हैं। प्रोफेसर तब से चर्चा में आईं जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में उन्हें लाल बनारसी साड़ी पहने, गले में फूलों की माला डाले और एक छात्र से अपनी मांग में सिंदूर भरवाते देखा गया। यह नजारा किसी शादी के रीति-रिवाज जैसा लग रहा था, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। सवाल उठने लगे कि क्लासरूम में यह सब कैसे हुआ? विवाद बढ़ने के बाद प्रोफेसर ने एक वीडियो संदेश जारी कर सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि इस वीडियो को और न फैलाया जाए। एक वीडियो जारी कर प्रोफेसर ने कहा, "इस वीडियो से मेरी मानहानि तो हो ही रही है, लेकिन इससे छात्रों की मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो रही...