नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। अब एआई से संचालित इंसान जैसे रोबोट भी विकसित हो चुके हैं। इसी सिलसिले में रूस के पहले एआई आधारित मानवरूपी रोबोट का इस सप्ताह मॉस्को में सार्वजनिक प्रदर्शन के दौरान एक शर्मनाक हादसा हो गया। मंच पर उतरते ही यह रोबोट मुंह के बल धड़ाम से गिर पड़ा। पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।रोबोट का बैलेंस बिगड़ गया न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एआईडॉल' नामक इस रोबोट को सोमवार को एक तकनीकी सम्मेलन में लॉन्च किया गया। जैसे ही दो स्टाफ सदस्य इसे 'रॉकी' फिल्म के मशहूर साउंडट्रैक पर मंच की ओर ले जा रहे थे, रोबोट का बैलेंस बिगड़ गया। वह जोरदार धमाके के साथ गिर गया और उसके कई पार्ट्स मंच पर ही बिखर गए। सोशल मीडिया एक्स...