नई दिल्ली, फरवरी 25 -- अमेरिकी टेक्नोलॉजी ब्रैंड Nothing ने स्मार्टफोन मार्केट में उस वक्त अलग पहचान बनाई जब सभी डिवाइसेज लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आ रहे थे। कंपनी ने ट्रांसपैरेंट बैक पैनल और Glyph LED लाइट्स पैनल डिजाइन के चलते मार्केट में ना सिर्फ पहचान बनाई बल्कि इसका यूजरबेस भी तेजी से बढ़ा है। अब Nothing Phone (3a) का डिजाइन सामने आया है और यह फोन जल्द लॉन्च होगा। दुनिया में पहली बार कंपनी ने बेहद खास अंदाज में फोन के लुक का खुलासा किया है। लंदन के टेक ब्रैंड ने अपने अगले स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) की अनबॉक्सिंग NEO Gamma से करवाई है, जो नॉर्वे की कंपनी 1x की ओर से बनाया गया ह्यूमनॉएड (इंसानों जैसा दिखने वाला) रोबोट है। कंपनी की ओर से इसका एक वीडियो शेयर किया गया है। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स; Realm...