प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में शनिवार को शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता सुरभि जैन ने वीडियो क्लिपिंग, कहानी रचना, अभिनय कला व क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रोचक बनाने का तरीका सिखाया। कहा कि आज की पीढ़ी के जेन जेड बच्चे सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य में लगातार बदलाव ला रहे हैं। ऐसे समय में छात्रों को रुचिकर ढंग से विद्यालयी शिक्षा से जोड़ना शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। प्रधानाचार्या अल्पना डे ने कहा कि रचनात्मकता बच्चों के विकास का अभिन्न हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...