एक संवाददाता, अगस्त 12 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास किसान का शिकार करने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। वीटीआर वन प्रमंडल-1 के गोवर्धना वनक्षेत्र के जंगल से सटे घोड़ाघाट खैरहनी गांव के समीप नरिया सरेह में खेत में सोहनी कर रहे किसान मथुरा महतो को बाघ ने सोमवार को मार दिया था। इस घटना के 24 घंटे के भीतर उस टाइगर का रेस्क्यू कर लिया गया। बाघ ने ट्रैकिंग के दौरान एक वनकर्मी विजय उरांव को भी घायल कर दिया। टाइगर की स्वास्थ्य जांच के बाद उसे पटना जू भेजने की तैयारी की जा रही है। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि के ने बताया कि बाघ को मंगलवार सुबह 7.30 बजे रेस्क्यू किया गया है। उसका मूल अधिवास क्षेत्र नेपाल के माड़ी जंगल में होने की सूचना मिली है। वेटनरी डॉक्टरों की जांच में बाघ के 12 स...