पश्चिम चंपारण, सितम्बर 11 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक बार फिर टाइगर अटैक की घटना सामने आई है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर से सटे क्षेत्र में बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना दिया। घटना गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मटियारिया थाना क्षेत्र की है। बाघ ने जंगल के पास मवेशी चरा रही एक महिला का शिकार कर दिया। मृतका की पहचान सोनबरसा गांव निवासी खेलावन महतो की 60 वर्षीय पत्नी उमछी देवी के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि उमछी देवी गुरुवार शाम लगभग साढ़े 4 बजे सोनबरसा गांव से उत्तर बोटाहवा सेमर के पास द्वारदह नदी के पास मवेशी चरा रही थी। तभी जंगल से निकलकर एक बाघ वहां आ गया और उसने उमछी देवी पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें- बाघ ने युवक को जबड़े में जकड़ा, पेट फाड़कर भाग गया; वीटीआर में टाइगर का हमला टाइगर ने महिला को चीरफाड़ कर अपना निवाला बना...