दरभंगा, फरवरी 4 -- बगहा। पर्यटक अब वीटीआर घुमने के साथ सोमेश्वर मंदिर भी जा सकेंगे। सात पहाड़ियों को पार कर परेवादह व उसके पास के वाटरफॉल से होकर पर्यटक सोमेश्वर मंदिर जा सकेंगे। रामनगर के गोबर्धना के वीटीआर के जंगलों से होते हुए रास्ते विकसित किये जाएंगे। इसके लिए अनुमंडल प्रशासन प्रस्ताव तैयार कर रहा है। वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, गोबर्धना, रघिया के बाद सोमेश्वर की यात्रा पर्यटकों का नये रोमांच का एहसास कराएगा। रामनगर के नर्मदेश्वर मंदिर को भी पर्यटन के रूप में विकसित किया गया। बगहा अनुमंडल प्रशासन इसका प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन विभाग को भेज रही है। स्वीकृति मिली तो सालों भर पर्यटक यात्रा कर सकेंगे। सात पहाड़ियों चढ़कर श्रद्धालु पहुंच सकेंगे सोमेश्वर मंदिर : फिलहाल श्रद्धालुओं को सोमेश्वर मंदिर दर्शन के लिए कठिन रास्तों होकर जाना पड़ता...