बगहा, जून 11 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। वाल्मीकि प्रोजेक्ट टाइगर के वन क्षेत्रों में पर्यटन पर जून माह के अंतिम सप्ताह में रोक लग जाएगी। वहीं वीटीआर के प्रति देश-विदेश में आकर्षण बढ़ा है। सत्र 2024-25 के दौरान आने वाले पर्यटकों की संख्या में डेढ़ लाख से अधिक संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस सत्र में कुल 4,80,680 पर्यटक वीटीआर पहुंचे। इस बार यहां पर सशुल्क पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 1,49,748 रही। वहीं यहां पर पहुंचने वाले नि:शुल्क पर्यटक की संख्या 3,30,680 रही। एक दिवसीय, दो दिवसीय एवं तीन दिवसीय टूर पैकेज के अंतगर्त कुल 214 पर्यटक यहां पहुंचे। पिछले सत्र की तुलना में यहां पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगभग 4 गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पिछले पर्यटन सत्र में वीटीआर पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 8 थी। यह आंक...