बगहा, दिसम्बर 6 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ की गणना को लेकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वन विभाग के ऑडियो-वीडियो सभागार में शुक्रवार को वन विभाग के वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचे विभाग के वरिष्ठ बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा ने बताया की बाघ की गणना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र के साथ ही पूरे देश भर में एक साथ शुरू की जाएगी तथा गणना को तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। बाघ की गणना के लिए पिछले महीना देहरादून में स्थित भारतीय वन्य जीव संस्थान में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें वन संरक्षक, डीएफओ तथा बायोलॉजिस्ट भाग लिए थे। ट्रेनिंग कैंप में बाघ की गणना कैसे करनी है।तथा कैमरा ट्रैपिंग के बारे मे बताया गया था। उसी आधार पर वन विभाग के ऑडियो-वी...