पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में वीजे इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है। अनुष्का ने 97 फीसदी और आयुष ने 94 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। सौर्यन कुमारी एवं पल्लवी कुमारी ने विज्ञान संकाय से 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा। आर्यन, निशाद अफरीन, प्रीति कुमारी, दीपती कुमारी, गुलिश्ता परवीन, साझी कुमारी एवं अन्य कई छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर संस्था का मान बढ़ाया है। स्कूल चेयरपर्सन किरण झा एवं निदेशक आईआईटियन वाचस्पति झा ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...