हरिद्वार, मई 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ अंडर -16 जिला क्रिकेट लीग में वीजी स्पोर्ट्स ने अपनी जगह फाइनल में बना ली है। रविवार को प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी व वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच फाइनल पीएसए के मैदान पर खेला जाएगा। एसएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये वीजी स्पोर्ट्स व राइजिंग स्टार के बीच मैच मे राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 156 रन पर पूरी टीम आउट हुई। जिसमें एकांश शर्मा ने 61 गेंद 60 रन व सिद्धार्थ तोमर ने 40 गेंद में 22 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से गेंदबाजी नयन त्यागी ने 3 विकेट सोहेल खान और तेजस कौशिक दो -दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 158 का लक्ष्य हासिल किया। ...