हरिद्वार, अप्रैल 28 -- जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग के बारहवें दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें वी जी स्पोर्ट्स और नाईन टी नाईन क्लब ने जीत की। प्रकाश स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में वी जी स्पोर्ट्स ने एक्सीलेंस क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस की टीम 75 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से कृष्ण ने 22 और मोहम्मद समद ने 15 रन बनाए। वी जी स्पोर्ट्स की ओर से नयन त्यागी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि सोहेल खान को 2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी जी स्पोर्ट्स की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तेजस कौशिक ने 20 और सोहेल खान ने 14 रन का योगदान दिया। एक्सीलेंस की ओर से सैफ और कृष्ण ने दो-दो विकेट लिए। एसएससी...