नई दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में पंजाब के मालेरकोटला से गिरफ्तार की गई एक महिला गुजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में गुजाला ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थे और पाकिस्तानी हैंडलर को जानकारी भेज कर रहे थे। गुजाला ने बताया कि वह इस साल फरवरी में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा अप्लाई करने गई ​थी, जहां उस अ​धिकारी के संपर्क में आई। पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश नाम के इस अधिकारी को भी मालेरकोटला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है। पंजाब पुलिस ने इसकी पु​ष्टि की है। मलेरकोटला पुलिस ने इनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गुजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को 12 ...