नई दिल्ली, जुलाई 13 -- अमेरिका जाने का सपना देखने वाले लाखों भारतीयों को तगड़ा झटका लगा है। भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने वीजा धारकों के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। दूतावास की ओर से कहा गया कि अमेरिकी वीजा जारी होने के बाद भी वीजा धारकों की निगरानी जारी रहेगी और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका वीजा तत्काल रद्द किया जा सकता है और उसे अमेरिका से निष्कासित भी किया जा सकता है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, "यूएस वीज़ा स्क्रीनिंग वीज़ा जारी होने के बाद भी बंद नहीं होती। हम लगातार यह सुनिश्चित करते हैं कि वीज़ा धारक अमेरिकी क़ानूनों और इमिग्रेशन नियमों का पालन कर रहे हों, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनका वीज़ा रद्द कर उन्हें वापस भेज सकते हैं।"ट्रंप की सख्त पॉलिसी से मुश्किल बढ़ी यह बयान रा...