नई दिल्ली, मई 28 -- अमरिका ने अब सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश करने वाले विदेशी अधिकारियों पर सीधा वार करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को ऐलान किया कि ऐसे विदेशी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाया जाएगा जो अमेरिकी नागरिकों या कंपनियों के ऑनलाइन अभिव्यक्ति के अधिकारों पर सेंसरशिप थोपने की कोशिश कर रहे हैं। रुबियो ने कहा कि यह नीति उन लोगों पर लागू होगी जो अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं, या सोशल मीडिया पर अमेरिकी नागरिकों की पोस्ट को हटवाने या दबाव डालने की कोशिश करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अधिकारियों को अमेरिका आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।किन देशों की तरफ अमेरिका का इशारा हालांकि रुबियो ने किसी देश या व्यक्ति का नाम नहीं लिया, लेकिन ...