मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फर्जी वीजा पर विदेश में नौकरी देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी में अबतक 150 से अधिक युवकों ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है। सभी आवेदनों को मामले में दर्ज एफआईआर में समाहित किया जाएगा। पुलिस केस डायरी में सभी आवेदकों का बयान भी अंकित करेगी। सोमवार को मजिस्ट्रेट का इंतजार किया गया। उनके नहीं आने पर रैकेटियरों के कार्यालय का ताला नहीं खोला गया। चौथे दिन भी बैरिया स्थित कार्यालय पर कई युवक पहुंचे और अहियापुर थाना जाकर आवेदन दिया। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल लगातार बंद हैं। इस कारण से उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। उनके गृह पता के सत्यापन के लिए किराए पर कार्यालय देने के एग्रीमेंट की प्रति मकान मालिक से मांगी गई है। एग्रीमेंट पेपर के आधार पर आरोपित के...