नई दिल्ली, जून 5 -- गोवा में वर्ष 2016 से दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे एक पाक नागरिक ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पाकिस्तानी नागरिक की ओर से पेश अधिवक्ता ने गुरुवार को न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की अपील की। अधिवक्ता ने कहा कि यह मामला एक पाक नागरिक का है जो वर्ष 2016 से गोवा में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है। इस पर पीठ ने कहा कि आप वापस जाइए। अधिवक्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता वापस जाएगा, लेकिन उसकी बात सुनी जानी चाहिए क्योंकि दीर्घकालिक वीजा में विशेष शर्तें निहित थीं। पीठ को बताया गया कि याचिकाकर्ता का जन्म भारत में हुआ था। हा...