महाराजगंज, नवम्बर 22 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। वीजा ट्रांसफर के नाम पर 3 लाख की ठगी व मारपीट का मामला सामने आया है। कम्हरिया खुर्द निवासी मोहम्मद अख्तर ने भिटौली क्षेत्र के आरोपित व उसके बहनोई गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अख्तर के अनुसार वह 14 माह से कुवैत में काम कर रहा था, जहां उसकी मुलाकात आरोपित से हुई। आरोपित ने वीजा ट्रांसफर कराने का भरोसा दिलाया, जिस पर अख्तर ने 2 लाख भारत में और 1 लाख कुवैत में दिया। आरोप के मुताबिक भारत में यह पैसा आरोपित ने पीड़ित अख्तर के पिता से लिया, जिसका वीडियो भी मौजूद है। पीड़ित का कहना है कि वीजा ट्रांसफर न होने पर जब उसने पैसा मांगा तो आरोपित ने केवल 22 हजार रूपये लौटाए। बाकी रकम देने से मना कर दिया। 7 अक्टूबर 2025 को विरोध करने पर आरोपित ने गाली-गलौज, मारपीट व जान से ...