नई दिल्ली, अगस्त 7 -- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वीगन डायट लेते हैं। दोनों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें वे अपनी डायट बताते हैं। विराट-अनुष्का दोनों ही खाने-पीने में बहुत अहतियात रखते हैं। सिलेब्रिटी शेफ हर्ष ने उनकी ऐनिवर्सरी से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया है। उन्होंने एक बार इस मौके पर उनके लिए वियतनामी खाना बनाया था। वियतनामी फूड में सांप और बीफ पड़ता है। विराट-अनुष्का वीगन थे तो ये चैलेंज था कि कैसे बनाया जाए। हर्ष ने बताया कि उन्होंने क्या ट्रिक निकाली थी ताकि उनकी डायट से खिलवाड़ न हो।बनाया था वियतनामी सूप द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में शेफ हर्ष ने बताया, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ऐनीवर्सरी पर दिसंबर 2019 में मैंने फॉ Pho (वियतनामी सूप जिसमें बीफ या चिकन होता है) बनाया लेकिन इसमें ट्विस्ट था। दोनों वीगन हैं...