मधेपुरा, मई 1 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस के साइंस ब्लॉक में पिछले दिनों आयोजित एमएड की परीक्षा में कदाचार रोकने का प्रयास किए जाने पर एक परीक्षार्थी द्वारा अमर्यादित व्यवहार किए जाने का मामला आक्रोश में बदलता जा रहा है। बीएनएमवी कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक में मामले की तीव्र निंदा की गई। संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने घटना को विश्वविद्यालय के लिए कलंकित करने वाला बताया। शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षकों ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए वीक्षक तत्पर रहते हैं। लेकिन कदाचार रोकने पर शिक्षकों को अपमानित करना, धमकी देना और ...