बिजनौर, दिसम्बर 24 -- वीके इंटरनेशनल स्कूल नहटौर में क्रिसमस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के एमडी शिल्पी कुमार अग्रवाल तथा ईडी प्रार्थना अग्रवाल ने किया। बुधवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में हिंदी व अंग्रेजी भाषण के माध्यम से बच्चों ने बताया कि क्रिसमस डे बच्चों के लिए बहुत खास होता है। प्रधानाचार्या प्रेरणा चौधरी ने बच्चों को बताया कि हमें सदैव प्रसन्न रहना चाहिए तथा सेंटा क्लॉज के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि वह सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा अच्छे से रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यापिका सामना नक़वी, शायका शकील, आशु सैनी, दीपक कुमार शर्मा, रजनीश कुमार शर्मा, मुकुल शर्मा, अनुज श्रीवास्तव, अमन तोमर, नीरज कुमार, रूपम त्रिवेदी,...