आरा, सितम्बर 8 -- -मामला महाराजा कॉलेज के कॉमर्स का, मान्यता नहीं रहने पर एसबी कॉलेज से हुआ था टैग -2018-21 स्नातक वाणिज्य के अंक पत्र पर उठा सवाल, इस पर नामांकन नहीं हो पा रहा आरा, निज प्रतिनिधि। स्नातक वाणिज्य प्रतिष्ठा 2018-21 में महाराजा कॉलेज के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अंक पत्र पर विवाद उत्पन्न हो गया है। मामला महाराजा कॉलेज का है, जहां स्नातक वाणिज्य विभाग की मान्यता नहीं होने के बाद छात्रों का नामांकन लिया गया था। बाद में मान्यता का प्रश्न उठने पर वाणिज्य विषय के छात्र-छात्राओं को एसबी कॉलेज से टैग कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि इन सभी छात्रों के एडमिट कार्ड पर कॉलेज का नाम महाराजा कॉलेज ही अंकित है, मगर अंकपत्र पर एसबी कॉलेज का नाम है। फाइनल वर्ष के मिले अंक पत्र से आगे की पढ़ाई में नामांकन नहीं होने पर विद्यार्थी परेशान हैं। सोम...