आरा, फरवरी 25 -- -शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता डॉ. रामधनी राम ने की और संचालन डॉ. अमरेंद्र नारायण भरत ने किया। वहीं मंगलवार को शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से भी मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की बात को बुलंदी से उनके समक्ष रखा। मंत्री ने अपने कर्मचारी द्वारा उच्च शिक्षा सचिव से मुलाकात करवाई। इसके बाद सचिव ने आश्वासन दिया कि अगले एक सप्ताह में नवंबर से फरवरी माह तक का वेतन जारी कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, सचिव डॉ. आमिर महमूद और डॉ. चिंटू शामिल थे। इधर, शिक्षक संघ ने कहा कि वेतन जारी होने तक वे अपने धरना को जारी रखेंगे। ...