आरा, मार्च 1 -- -वेतन में विलंब के मुद्दे पर सदन में आवाज उठाने की कही बात आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की ओर से आयोजित धरना शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को धरना स्थल पर विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों की सारी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और निदान को लेकर पूरा सहयोग देने का अश्वासन दिया। उन्होंने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता कर समस्या को शीघ्र हल करने के लिए प्रयास करने और इसमें आ रही दिक्कतों को दूर करने पर भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं को वे सदन के पटल पर भी रखेंगे और उसके निराकरण की पूरी कोशिश करेंगे । इसके अलावा उन्होंने पीजीटी एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष डॉ अमित कुमार और वर्तमान सचिव डॉ आमिर महमूद से बात...