आरा, मार्च 12 -- -चार माह से शिक्षकों और कर्मियों का वेतन बकाया रहने से चल रहा था धरना-प्रदर्शन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय समेत इसके अंतर्गत 19 अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों को दो माह के वेतन का भुगतान बुधवार को जारी कर दिया गया। विवि ने यह भुगतान आंतरिक मद से किया है। कुलपति प्रो शैलेंद्र चतुर्वेदी ने होली पर्व के मद्देनजर वेतन भुगतान किया है। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विवि को विगत चार माह का वेतन राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है। इस कारण शिक्षकों और कर्मियों में नाराजगी है। शिक्षकों की ओर से वेतन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षक और कर्मी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। होली जैसा पर्व भी वेतन के अभाव में फीका रहने की उम्मीद थ...