आरा, फरवरी 2 -- - शुल्क नहीं लेने के बाद हुई क्षतिपूर्ति की राशि भी बजट में शामिल आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक शनिवार को संपन्न हो गयी। इसमें विवि का वार्षिक बजट अनुमोदित हो गया। अब चार फरवरी को सीनेट की बैठक में विवि के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को पारित करा राज्य सरकार को भेजा जायेगा, ताकि विभिन्न मदों में आवंटित राशि विवि के विकास को ले ससमय प्राप्त हो सके। इधर, बजट में छात्राओं और एससी/एसटी से स्नातक और पीजी स्तर पर शुल्क नहीं लिए जाने के कारण होने वाली क्षति का आकलन भी किया गया है। इस मद में 59 करोड़, 45 लाख, 14 हजार 750 रुपये शामिल किया गया है। सरकार से इतनी ही क्षतिपूर्ति की राशि मांगी जायेगी, ताकि कॉलेजों को आर्थिक क्षति उठानी नहीं पड़े। बता दें कि विवि की ओर से हर वर्ष बजट में क्षतिपूर्ति ...