भभुआ, अगस्त 5 -- इंटर पास करने के बाद छात्राओं को सामान्य कॉलेज में कराना पड़ता है नामांकन, हर वर्ष तकरीबन 12 हजार छात्राएं करती हैं इंटर पास अंगीभूत से संबद्ध कॉलेज में ज्यादा भुगतान करना पड़हा है शिक्षण शुल्क वर्ष 1984 के बाद से मगध या वीकेएसयू से नहीं मिली अंगीभूत की मान्यता 13 संबद्ध कॉलेज हैं जिले में 02 अंगीभूत कॉलेज हैं कैमूर में (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में हर वर्ष 11-12 हजार छात्राएं इंटर पास करती हैं। लेकिन, इन छात्राओं को दाखिला लेने के लिए जिले में एक भी अंगीभूत महिला कॉलेज नहीं है, जिसमें वह दाखिला ले सकें। हालांकि जिला मुख्यालय में छात्राओं के लिए चार संबद्ध महिला कॉलेज हैं। जीटी रोड पर कुदरा व रामगढ़ में भी महिला कॉलेज संचालित किया जा रहा है। लेकिन, जितनी छात्राएं इंटर पास कर रही हैं, उसके अनुपात में महिल...