आरा, अक्टूबर 22 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का 34वां स्थापना दिवस आरा क्लब में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्रसंघ और शाहाबाद सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में मनाया गया। अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रथम पूर्व कुलसचिव प्रो. पारसनाथ सिंह ने की और संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. शशि कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शशिकांत तिवारी ने किया। समारोह में पूर्व छात्रों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों भाग लिया। अध्यक्षता करते हुए प्रो पारसनाथ सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं इसके अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने गुरिल्ला युद्ध की रणनीति से ब्रिटिश सेनाओं को बिहार और पूर...