आरा, जुलाई 17 -- -सहायक प्राध्यापक शशि और पुस्तकालय सहायक धनु रंजन के प्रयास से बड़ी घटना टली आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में गुरुवार को अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण विभाग के मुख्य विद्युत बोर्ड में आग लग गई। इससे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि विभाग के हेड, शिक्षक और कर्मियों की पहल से बड़ी घटना टल गई। बता दें कि शॉर्ट सर्किट से स्थिति गंभीर होती जा रही थी, लेकिन विभागाध्यक्ष प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह एवं वरीय सहायक प्राध्यापक डॉ शशिभूषण राय के निर्देशन में पुस्तकालय सहायक धनु रंजन ने तत्काल विभाग में रखे अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर आग को फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।हालांकि कुछ एमसीबी और विद्युत तार जलकर क्षतिग्रस्त हो ...