आरा, जुलाई 11 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव डॉ रामकृष्ण ठाकुर बनाये गये हैं। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। नए कुलसचिव डॉ रामकृष्ण ने कहा कि विद्यार्थियों,शिक्षकों और कर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही सिस्टम में सुधार को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।कर्मचारियों की समस्याओं का भी निदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए कार्य किए जाएंगे। डॉ ठाकुर आरएन कॉलेज, हाजीपुर में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं। डॉ ठाकुर ने शुक्रवार की देर शाम ही विवि में योगदान कर कार्यभार संभाला। डॉ ठाकुर के रजिस्ट्रार बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मौके पर प्रॉक्टर प्रो लाल बाबू सिंह, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो डीके सिंह सहित अन्य ने बधाई दी। फूल माला से ...